उदित वाणी: अमृतसर- कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चलती ट्रेन में एक व्यक्ति अचानक गिर पड़ा.
कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक टीटीई चलती ट्रेन में अधेड़ व्यक्ति को सीपीआर देते दिखाई दे रहे हैं. खबर है कि उन्हें ट्रेन में दिल का दौरा पड़ा था.
दरअसल हुआ कुछ यूं कि 17 साल के एक व्यक्ति को चलती ट्रेन में अचानक हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद ट्रेन में मौजूद उप टिकट निरीक्षक राजीव कुमार और मनमोहन सिंह ने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए बिना देर किए व्यक्ति को CPR दिया जिससे उसकी जान बच गई.
घटना का वीडियो रेलवे एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी पोस्ट किया गया है. जिसमें टीटीई व्यक्ति को पंप करते एवं CPR देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
https://x.com/AshwiniVaishnaw/status/1860590785227354345?t=eekZbPoEopJC0rY–K1BIg&s=09
टीटीई के वायरल वीडियो पर हो रहा विवाद
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद इसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है कुछ लोग इसे रेलवे का सराहनीय कदम बता रहे हैं तो कुछ लोग TTE की काफी तारीफ भी कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि CPR उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो होश में नहीं होते हैं उनके मुताबिक वीडियो में दिखाई पड़ रहा बुजुर्ग पूरे होशो हवास में है इसलिए उसे सीपीआर नहीं दिया जाना चाहिए था.
क्या होता है CPR?
कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) एक आपातकालीन उपचार है जो तब किया जाता है जब किसी की सांस या दिल की धड़कन रुक जाती है.
कर्मयोगी मॉड्यूल का कमाल
कर्मचारियों ने कर्मयोगी मॉड्यूल के तहत सीखी गई आपातकालीन चिकित्सा प्रक्रिया का उपयोग करते हुए यात्री को लगातार सीपीआर दिया, जिससे हृदय और मस्तिष्क को ऑक्सीजन मिलती रही.
काफी देर बाद यात्री ने अपनी आंखें खोलीं और बेहतर महसूस करने लगा. जब ट्रेन छपरा स्टेशन पहुंची तब स्टेशन पर हेल्थ यूनिट के डॉक्टरों ने यात्री का उपचार किया. यात्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यदि ये कर्मचारी समय पर मदद न करते, तो मेरी जान बचना मुश्किल था.
क्या है कर्मयोगी मॉड्यूल?
कर्मयोगी मॉड्यूल, मिशन कर्मयोगी के तहत शुरू किया गया एक ऑनलाइन प्रशिक्षण मंच है. इसका मकसद, भारतीय सिविल सेवकों के कौशल को बढ़ाना है. इस मॉड्यूल का मकसद, सरकारी अधिकारियों को लगातार सीखने और आगे बढ़ने में मदद करना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।