उदित वाणी, पोटका: पोटका प्रखंड के हाथीबिंदा पंचायत अंतर्गत बनगोरा गांव के 65 राशन कार्डधारियों ने दो माह से राशन नहीं मिलने के कारण प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस नेता आनंद दास ने किया. बीडीओ की अनुपस्थिति में कार्डधारियों ने सीओ निकिता बाला से मुलाकात की.
सीओ की त्वरित कार्रवाई
कार्डधारियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सीओ ने तत्काल एजीएम विशाल राय और प्रभारी कल्याण पदाधिकारी सुखदेव हेंब्रम को निर्देशित किया. उनकी देखरेख में दुकानदार को एक माह का राशन वितरित करने का आदेश दिया गया.
13 जनवरी को भी हुआ था प्रदर्शन
यह पहली बार नहीं था जब कार्डधारियों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई. 13 जनवरी को भी इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया था. उस समय राशन वितरण का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आश्वासन पूरा न होने के कारण कार्डधारियों ने आज पुनः प्रदर्शन किया.
अन्नपूर्णा महिला मंडल पर आरोप
राशन वितरण में लापरवाही के लिए कार्डधारियों ने अन्नपूर्णा महिला मंडल की संचालिका शोभा रानी महतो पर आरोप लगाए. कहा गया कि पिछले दो माह से राशन नहीं दिया गया, जिसके कारण परिवारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदर्शन में शामिल कार्डधारियों के नाम
प्रदर्शन में सुमित्रा हेंब्रम, छोटन महतो, जोबा रानी महतो, अंजना महतो, प्रणिता महतो, लीलावती रक्षित, चूड़ामणि मुर्मू, कनकलता महतो, सोमवारी हेंब्रम, फिरेंद्र महतो और सुधीर चंद्र महतो जैसे कई लोग शामिल हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।