उदित वाणी, पोटका: पोटका थाना क्षेत्र के पिछली-शंकरदा रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार शिवा पात्र (22 वर्ष), पिता सुबल पात्र, गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटनास्थल पर पूर्व जिला पार्षद पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा को सूचित किया.
थाना प्रभारी ने दिखाई मानवता
एम्बुलेंस के आने में देर होने पर थाना प्रभारी रवि होनहागा ने मानवता का परिचय देते हुए घायल युवक को अपनी गाड़ी में अस्पताल ले जाने का फैसला किया. रास्ते में एम्बुलेंस से मुलाकात होने पर घायल को एमजीएम अस्पताल के लिए भेजा गया.
ट्रैक्टर चालक फरार
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने घायल शिवा पात्र को प्राथमिक उपचार के लिए घर लाया, जहां से उसे आगे के इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।