उदितवाणी, आदित्यपुर: आज भारतीय गैर सरकारी संघ सह समाजसेवी संस्था इप्टा के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान, इप्टा के सदस्यों ने उन्हें आगामी 23 जनवरी को राँची में आयोजित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने का आग्रह किया.
श्री सोरेन को सम्मानित किया गया
मुलाकात के दौरान इप्टा प्रतिनिधियों ने मंत्री रामदास सोरेन को ‘इप्टा संदेश’ नामक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया. इस पुस्तक में संस्था के कार्यों और उद्देश्यों का विस्तृत विवरण है.
उपस्थित सदस्य
इस अवसर पर इप्टा के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमानंद मोदी, डॉ. नथुनी सिंह, पंकज गुप्ता, रत्नाकर शास्त्री, और डॉ. शशिशेखर कुमार उपस्थित थे.
संस्था का उद्देश्य और कार्यक्रम की तैयारी
इप्टा द्वारा किए गए इस अनुरोध का मुख्य उद्देश्य नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर उनके योगदान और देश के लिए उनके बलिदान को सम्मानित करना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।