उदित वाणी, कांड्रा : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 13वें महाधिवेशन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पुनः पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके पश्चात पार्टी ने नई केंद्रीय कार्यकारिणी का गठन किया, जिसमें सरायकेला-खरसावां जिले के डुमरा पंचायत निवासी उत्तम मंडल को केंद्रीय सदस्य बनाया गया है.
साधारण कार्यकर्ता से केंद्रीय समिति तक का सफर
नियुक्ति के बाद श्री मंडल ने कहा कि झामुमो एक कार्यकर्ता-आधारित पार्टी है, जहां जमीनी कार्यकर्ताओं को भी शीर्ष स्तर पर अवसर मिलता है. उन्होंने कहा, “मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को केंद्रीय सदस्य बनाकर पार्टी ने जो सम्मान दिया है, वह मेरे लिए गर्व की बात है. मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पार्टी की सेवा करता रहूंगा.”
वरिष्ठ नेताओं को दिया धन्यवाद
उत्तम मंडल ने झामुमो के वरिष्ठ नेता गणेश चौधरी, जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो और सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश माहली का विशेष रूप से आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि इन नेताओं के मार्गदर्शन और विश्वास से ही उन्हें यह ज़िम्मेदारी मिली है.
कार्यकर्ताओं में खुशी, मिल रही शुभकामनाएं
उत्तम मंडल के केंद्रीय समिति में चुने जाने पर झामुमो कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. बबलू प्रधान और देवाशीष प्रधान सहित कई स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।