उदित वाणी, झारखंड: झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को डेमोटांड़ स्थित कृषि अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र सह पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्क के विकास की जरूरत पर जोर देते हुए इसे पर्यटन केंद्र (टूरिज्म सेंटर) के रूप में विकसित करने की घोषणा की।
इस अवसर पर हजारीबाग उपायुक्त नैन्सी सहाय समेत कई अधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने मंत्री का स्वागत किया और केंद्र की वर्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने केंद्र में हो रहे चाय और कॉफी की बागवानी, मत्स्य पालन और कृषि एवं पशुपालन से जुड़े कार्यों की सराहना की।
रोजगार के नए अवसर होंगे सृजित
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि डेमोटांड़ कृषि अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र से कई लोगों को रोजगार मिल रहा है और भविष्य में यहां अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पार्क की स्थिति में पिछले दो वर्षों में सुधार हुआ है, लेकिन इसे और विकसित करने की जरूरत है।
पर्यटन केंद्र बनने से बढ़ेगी जागरूकता
डेमोटांड़ पार्क को लेकर जागरूकता बढ़ाने के संबंध में मंत्री ने कहा,
“जब यह स्थान पूरी तरह विकसित हो जाएगा, तो इसकी चर्चा अपने आप होने लगेगी। लोग इसे देखने के लिए खुद यहां आने की सिफारिश करेंगे।”
विकास कार्यों की संभावनाएं
डेमोटांड़ कृषि अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने से हजारीबाग के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह राज्य के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों में शामिल हो सकता है। सरकार इस दिशा में आवश्यक योजनाएं तैयार कर रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।