उदित वाणी, कांड्रा: वीर शहीद बाबा तिलका मांझी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को विधायक सविता महतो ने चांडिल प्रखंड के चिलगु और लेंगडीह में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि तिलका मांझी के बलिदान और संघर्ष से हमें प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्रहित में कार्य करने की जरूरत है.
खेल को बताया जीवन का अभिन्न हिस्सा
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद विधायक सविता महतो लेंगडीह में आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया. संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन और लक्ष्य प्राप्ति का सशक्त जरिया है. अगर खिलाड़ी मन लगाकर खेलेंगे, तो सफलता निश्चित मिलेगी.
स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा को सराहा
विधायक महतो ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो केवल सही मार्गदर्शन और अवसर की. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया.
सामाजिक कार्यकर्ताओं की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में चारु चांद किस्कु, झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, काबलु महतो, दिलीप महतो, राजू मांझी, बादल महतो और शिव शंकर लायेक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।