उदित वाणी, जमशेदपुर: जेएलकेएम नेता और डुमरी विधायक जयराम महतो की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी पार्टी जेएलकेएम पर विदेशी फंडिंग लेने का आरोप लगा है. इस आरोप ने उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट खड़ा कर दिया है.
पश्चिम बंगाल के युवक ने ईमेल के जरिए चुनाव आयोग से की शिकायत
पश्चिम बंगाल के निवासी राहुल बनर्जी ने ईमेल के माध्यम से चुनाव आयोग से शिकायत की है कि जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने विधानसभा चुनाव के दौरान विदेशी फंडिंग प्राप्त की. इस शिकायत के साथ राहुल ने कुछ दस्तावेज भी साझा किए हैं, जिनमें एक लिस्ट शामिल है जिसमें यह बताया गया है कि किस व्यक्ति ने कितने पैसे भेजे हैं. इस लिस्ट के अनुसार, सऊदी अरब में रह रहे लोगों ने पैसे भेजे हैं. शिकायत में जयराम महतो द्वारा जारी किया गया क्यूआर कोड भी शामिल किया गया है, जिससे फंडिंग का ट्रैक किया जा सकता है.
चुनाव आयोग ने बोकारो डीसी से की जांच की मांग
चुनाव आयोग ने इस मामले में बोकारो जिला कलेक्टर (डीसी) को पत्र लिखकर मामले की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. भारतीय चुनाव कानून के तहत कोई भी राजनीतिक पार्टी विदेशी फंडिंग नहीं ले सकती, और न ही कोई राजनेता विदेशों से पैसे प्राप्त कर सकता है. चुनाव आयोग ने राहुल बनर्जी द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों की जांच की मांग की है. साथ ही, शिकायतकर्ता ने अपनी ईमेल में चुनाव आयोग से यह भी अनुरोध किया है कि जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम की मान्यता रद्द कर दी जाए और चुनाव प्रक्रिया से उन्हें बाहर किया जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।