उदित वाणी, रांची: सिरमटोली सरना स्थल के समक्ष फ्लाइओवर के रैंप निर्माण के विरोध में सरना आदिवासी समाज द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी, विधायक कल्पना सोरेन समेत आदिवासी समुदाय के सभी 30 मंत्रियों व विधायक की शवयात्रा निकाली. इनके अलावा रांची के सांसद संजय सेठ व विधायक सीपी सिंह की भी शवयात्रा निकाली गई. सिरमटोली सरना स्थल से महिला-पुरूष आदिवासी मंत्रियों व विधायकों की तख्तियां अपने हाथों में लेकर जुलूस के शक्ल में गाजे-बाजे व नारे लगाते हुए शवयात्रा सुजाता चौक से मेन रोड होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक ले गए.
जहां उन्होंने उक्त सभी नेताओं का पुतला दहन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी साथ-साथ चल रहे थे. वहीं सरना आदिवासी समाज द्वारा रैंप के विरोध में 21 मार्च को मशाल जुलूस व 22 मार्च को रांची बंद का किया आह्वान भी किया गया है. इस दौरान प्रेमशाही मुंडा, निरंजना हेरेंज, लक्ष्मी नारायण मुंडा, कुंदरसी मुंडा, विजय तिर्की, जगलाल पाहन, फूलचंद तिर्की, बबलू मुंडा, संगीता कच्छप, राहुल तिर्की समेत अन्य लोग उपस्थित थे. समुदाय के लोगों ने कहा कि झारखंड की अबुआ सरकार आदिवासी के नाम पर वोट तो ले लेती है पर आदिवासी हितों के मामले में मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों का मुंह नहीं खुलता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।