उदित वाणी, रांची: सिरमटोली स्थित सरना स्थल के पास फ्लाईओवर के रैंप निर्माण का विरोध कर रहे विभिन्न आदिवासी संगठनों के बंद का मिला जुला असर दिखा. सिरम टोली फलाईओवर के पास वज्र वाहन के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. जबकि बंद समर्थकों ने शनिवार की सुबह से ही रांची की सड़कों पर उतर कर विभिन्न चौक-चौराहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. बांस-बल्ली लगाकर सड़कों पर आवागमन बाधित किया.
बंद समर्थक सरना झंडा के साथ दो पहिया वाहनों पर सवार होकर बंद कराते नजर आए. सड़कों को जाम किया. चौक-चौराहों पर खड़े पुलिस के जवान तमाशबीन बने रहे. यद्यपि हिनू और अरगोड़ा में पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो जाम हटा. प्रदर्शनकारियों ने दूधवाले वाहनों को भी रोका. कई जगहों पर पेट्रोल पंप भी बंद कराया. सिंहमोड़-लटमा रोड व कटहल मोड़, अपर बाजार इलाके में समर्थक दुकानें बंद कराते दिखे. रंगरेज गली और सोनार गली में प्रदर्शनकारियों ने हंगामा भी किया. जहां आम लोग गिड़गिड़ाते रहे. लेकिन बंद समर्थक डटे रहे.
डीसी मंजूनाथ भजंत्री के कानून हाथ में लेने पर सख्ती के आदेश दिए जाने को ताक पर रखा. बंद समर्थकों ने कई जगहों पर एंबुलेंस, सेना, स्कूल बस और प्रेस के प्रतिनिधियों को भी रोका. पुलिस की मौजूदगी में बंद समर्थक मनमानी करते रहे और पुलिस तमाशा देखती रही. कार्रवाई करने की जगह पुलिस उनसे मिन्नतें करती दिखी. विभिन्न आदिवासी संगठनों की महिलाएं, बच्चे-बच्चियां और पुरुष सुबह से ही सड़कों पर उतर गए थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।