उदित वाणी, कांड्रा: नीमडीह के जाता निवासी उत्तम कुमार दास की तबीयत बिगड़ने पर और ईचागढ़ के पातकुम निवासी केशव सिंह मुंडा के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद परिजनों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया था.
इलाज के दौरान आर्थिक संकट
उत्तम कुमार दास का स्वास्थ्य तो सुधर गया, लेकिन अस्पताल का बकाया बिल 80,000 रुपये हो गया. वहीं, दुर्भाग्यवश केशव सिंह मुंडा का इलाज के दौरान निधन हो गया, और उनके परिवार पर 60,000 रुपये का बिल बकाया रह गया. दोनों ही परिवार आर्थिक तंगी के कारण बिल चुकाने में असमर्थ थे.
विधायक की पहल से मिली राहत
जब इस मामले की जानकारी विधायक सविता महतो को मिली, तो उन्होंने तुरंत टीएमएच प्रशासन से वार्ता की. उनके प्रयासों से उत्तम कुमार दास का पूरा 80,000 रुपये का बिल माफ कर दिया गया, जिससे उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इसी तरह, केशव सिंह मुंडा के परिवार को भी राहत देते हुए 60,000 रुपये का बकाया बिल माफ कराया गया और शव को सौंप दिया गया.
परिजनों ने जताया आभार
विधायक सविता महतो की इस पहल से दोनों परिवारों को बड़ी राहत मिली. विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने इसकी जानकारी दी. प्रभावित परिवारों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक संवेदनशील और मानवीय पहल बताया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।