उदित वाणी, कांड्रा: झारखंड विधानसभा के शून्यकाल के दौरान ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने चांडिल अनुमंडल के चारों प्रखंडों और कपाली नगर परिषद के छूटे हुए गांवों की जमीन का ब्यौरा ऑनलाइन करने की मांग उठाई.
कई गांवों का रिकॉर्ड अब तक ऑफलाइन
विधायक सविता महतो ने सदन में कहा कि चांडिल अनुमंडल के कपाली नगर परिषद सहित नीमडीह, चांडिल, ईचागढ़ और कुकड़ू प्रखंडों के कई राजस्व गांवों की जमीन का रिकॉर्ड अभी तक अंचल कार्यालय में ऑनलाइन नहीं किया गया है. इससे उन गांवों के लोगों को आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज बनवाने में परेशानी हो रही है.
सरकार से लोकहित में मांग
विधायक ने आसन के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ऐसे सभी गांव, जिनके भूमि रिकॉर्ड अब तक ऑनलाइन नहीं किए गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द डिजिटल किया जाए.
इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने कहा कि यह मुद्दा जनता की सुविधा से जुड़ा है और इसे प्राथमिकता से हल किया जाना चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।