उदितवाणी, कांड्रा: सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित अखाड़ा साल श्मशान घाट तक जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति अब राजनीतिक तकरार का रूप ले चुकी है. सड़क की बदहाली और गंदगी को लेकर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने नाराजगी जताई और जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग की.
उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस सड़क का निर्माण जल्द नहीं कराया गया और गंदगी की सफाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे.
विधायक प्रतिनिधि ने किया पलटवार
पूर्व उपाध्यक्ष की इस चेतावनी पर विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता सनंद कुमार आचार्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व जनप्रतिनिधियों को यह ध्यान रखना चाहिए कि सड़क निर्माण किसके द्वारा कराया जा रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “भैंस के आगे बीन बजाने से क्या फायदा?” साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया कि मनोज चौधरी को इस मुद्दे को उचित मंच पर उठाना चाहिए.
मनोज चौधरी का तीखा जवाब
सनंद आचार्य की टिप्पणी से नाराज होकर मनोज चौधरी ने उन्हें “अज्ञानी” करार दिया. उन्होंने पिछली सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि विधायक प्रतिनिधि को यह समझना चाहिए कि योजना कहीं से भी लाई गई हो, लेकिन धरातल पर उसे लागू क्यों नहीं किया गया?
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सभी योजनाओं में जमकर लूट-खसोट हुई, जिससे जनता को कोई लाभ नहीं मिला.
भाजपा के अंदर ही बढ़ी टकराव की राजनीति
गौरतलब है कि मनोज चौधरी और सनंद आचार्य, दोनों भाजपा के नेता हैं. चुनाव से पहले दोनों नेताओं के बीच यह राजनीतिक घमासान कहीं न कहीं सरायकेला की राजनीति को गर्म कर रहा है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस तलवारबाज़ी का असली असर किस पर पड़ेगा और कौन घायल होगा.
सरायकेला की राजनीति में इस घटनाक्रम के आगे के घटनाचक्र पर सबकी नजर बनी रहेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।