उदित वाणी, नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने प्रशासनिक सेवाओं में अहम बदलाव करते हुए 21 वरिष्ठ अधिकारियों की नई नियुक्तियों और स्थानांतरण को मंजूरी दी है. इनमें छह महिला सिविल सेवा अधिकारियों को भी नई ज़िम्मेदारियां दी गई हैं. यह निर्णय प्रशासनिक दक्षता और विभिन्न मंत्रालयों के संचालन को अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में उठाया गया है.
किसे कहां भेजा गया? पूरी सूची जारी
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश में सभी 21 अधिकारियों की नामों और उनके नई पदस्थापनाओं की सूची जारी की गई है. इनमें से कई अफसर पहले भी अहम प्रशासनिक पदों पर रह चुके हैं और अब नई भूमिकाओं में भी उनके योगदान की अपेक्षा की जा रही है.
नागरिक उड्डयन सचिव को मिला नया विभाग
वुमलुनमंग वुअलनम, जो वर्तमान में नागरिक उड्डयन सचिव के पद पर कार्यरत हैं, को व्यय विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. यह एक महत्वपूर्ण पदस्थापना मानी जा रही है, जो आर्थिक मामलों के प्रबंधन से जुड़ी है.
पीएमओ से सीधे राजस्व विभाग
कर्नाटक कैडर के 1994 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव को राजस्व विभाग का नया सचिव बनाया गया है. वे वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं. उनके अनुभव और प्रशासनिक क्षमता को देखते हुए यह एक रणनीतिक निर्णय माना जा रहा है.
संस्कृति मंत्रालय को मिला नया सचिव
मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विवेक अग्रवाल को संस्कृति मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है. उनसे अपेक्षा की जा रही है कि वे भारत की सांस्कृतिक विरासत के संवर्धन के लिए नई पहलें करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।