उदित वाणी, रांची: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद को लेकर आदिवासी संगठनों द्वारा शनिवार को रांची बंद का अाह्वान किया गया है. शुक्रवार को संगठन के लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर कहा कि शनिवार को संगठन के सदस्य सुबह से ही सड़क पर उतरकर चक्का जाम कर राजधानी को बंद करायेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों, अस्पतालों व कर्मियों, दवा दुकानों व कर्मियों एबुलेंस चालकों और मरीजों को इस बंद से मुक्त रखा जायेगा. बंद का अन्य कई संगठनों द्वारा भी समर्थन किया गया है. इधर बंद के दौरान किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए रांची जिला प्रशासन द्वारा भी पूरी तैयारी कर ली गई है. प्रशासन ने साफ शब्दों में बंद कराने वालों को चेताया है कि किसी भी गैर कानूनी कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. साथ ही ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
रांची जिला प्रशासन की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि कुछ बंद समर्थकों द्वारा हो-हंगामा और तोड़-फोड़ करने की साजिश रची जा रही है. कहा गया कि ऐसा करने वालों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बंद का आह्वान करने वाले संगठनों से अपील की गई है कि बंद को लेकर बल प्रयोग न करें और न ही किसी पर दबाव डालें. बंद शांतिपूर्ण होना चाहिए. प्रशासन की ओर से कहा गया कि विधानसभा सत्र जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियां और सेंट जेवियर्स कॉलेज समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है. इसलिए हिदायत दी जाती है कि चक्का जाम में शामिल कोई भी व्यक्ति किसी छात्र-छात्रा व शिक्षण संस्थान के सदस्यों और जनसामान्य को परेशान न करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
इन संगठनों ने बंद किया समर्थन
झारखंड चेंबर, अंजुमन इस्लामिया, रोस्पा टावर दुकानदार संघ, ऑटो रिक्शा चालक संघ, बस चालक व संचालक, मेन रोड दुकानदार और क्रिशचयन माइनॉरिटी फ्रंट जैसे संगठनों ने बंद का समर्थन किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।