उदित वाणी, बरेली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर अपने बयान के चलते सुर्खियों में रहते हैं. अब वही बयान उन पर भारी पड़ रहा है. बरेली की जिला एवं सत्र न्यायालय ने उन्हें आर्थिक सर्वेक्षण संबंधी बयान को लेकर नोटिस जारी कर आज कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नोटिस भेजा है, दरअसल राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर टिप्पणी की थी.
वहीं एक अन्य मामले में आज बरेली की ही अदालत ने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को तलब किया है. ओवैसी पर आरोप है कि उन्होंने संसद में शपथ ग्रहण के दौरान फिलिस्तीन का नारा लगाकर संवैधानिक और कानूनी मान्यताओं का उल्लंघन किया. बरेली के एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ याचिका दायर की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।