उदित वाणी, रांची: स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो ने अपने सभा स्थित कार्यालय कक्ष में विधानसभा के नवगठित सभी 25 समितियों के सभापतियों के साथ बैठक की. इस अवसर पर समितियों की व्यवस्था व क्रियाकलापों तथा समितियों में और अधिक कैसे सुधार लाया जा सकता है, इस पर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में समितियों में सत्तापक्ष व विपक्ष दोनों और के सदस्य शामिल होते हैं. जब समिति किसी जनकल्याण से जुड़े मुद्दे पर अपनी रिर्पोट देती है. उसे विधानसभा के पटल पर रखने के उपरांत सरकार भी इसके अनुशंसाओं पर गंभीरता से विचार करती है.
सदन के माध्यम से जो बातें प्रखर रूप से सामने आती है. सदन के अवसान होने के बाद समितियां उन पर पैनी नजर रखते हुए वैसे मुद्दों पर बैठक आयोजित कर निष्पादित करने का प्रयास करती है. समितियां राज्य के अंदर विभिन्न जिलों में जाकर संबंधित मुददे जो उनके समक्ष लाये जाते हैं. उसका निराकरण करें, ताकि जनकल्याण से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के साथ निपटारा किया जा सके. वहीं स्पीकर ने बैठक में मौजूद मुख्यसचिव को निर्देश दिया कि हर विभागवार समिति की बैठकों में भाग लेने के लिए संबंधित पदाधिकारी निश्चित रूप से उपस्थित रहें व समिति की बैठक के अनुदेशों को अपने-अपने विभाग में त्वरित निष्पादन के लिए तत्परता के साथ कार्य करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।