उदित वाणी, रांची: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यसचिव श्रीमती अलका तिवारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. राष्ट्रपति 14 फरवरी को रांची आयेंगे और रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे. वहीं राष्ट्रपति दूसरे दिन 15 फरवरी को पूर्वाहन बीआईटी मेसरा के प्लैटिनम जुबली समारोह में बतौर उध्दघाटनकर्ता शामिल होंगे.
उनके रांची आगमन पर तैयारियों को लेकर मुख्यसचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रोटोकॉल के अनुसार राष्ट्रपति के दौरे के अवसर पर सुरक्षा समेत पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद रखें. विभाग एक दूसरे के साथ समन्वय बनाकर तैयारियों को पुख्ता करें. मुख्यसचिव ने समीक्षा बैठक करते हुए अबाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने समेत कई तरह के निर्देश दिया. वहीं उन्होंने एयरपोर्ट के निदेशक को बिरसा मुंडा हवाईअड्डमें स्थित वीआईपी लाउंज को व्यवस्थित रखने को कहा.
मुख्यसचिव ने राष्ट्रपति के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार अलग-अलग व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की तैयारियों का भी जायजा लिया. राष्ट्रपति के आगमन के दौरान स्वागत के लिए बुके की व्यवस्था, राष्ट्रीय गान, कारकेड, सुरक्षा व्यवस्था, भोजन और आवासन की व्यवस्था, विद्युत और ध्वनि विस्तारक की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल और आवासन स्थल पर मेडिकल व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, आवागमन मार्ग को दुरुस्त रखने समेत कई अन्य जरूरी व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।