नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस का दौरा किया. यहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर उन्हें बधाई दी और अपने भाषण में देश की सशस्त्र सेनाओं की बहादुरी की मुक्त कंठ से सराहना की.
‘आतंकियों को घर में घुसकर मारा’
प्रधानमंत्री ने कहा, “वे कायरों की तरह छिपकर आए थे, लेकिन भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वह हिंद की सेना है. आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है. आतंक के तमाम बड़े अड्डों को आपने मिट्टी में मिला दिया. नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया और 100 से अधिक आतंकियों का सफाया हुआ. अब आतंक के आकाओं को भी समझ में आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम है – तबाही.”
‘पाकिस्तानी सेना को भी दिखा दी ताकत’
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे आतंकवादी बैठे थे, उसे भी भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने धूल चटा दी. उन्होंने कहा, “अब पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं बचा जहां आतंकवादी चैन की सांस ले सकें. भारत अब घर में घुसकर मारता है और किसी को भी बचने का मौका नहीं देता. हमारे ड्रोन और मिसाइलों का खौफ पाकिस्तान की नींद उड़ा देगा.”
धर्म और परंपरा से जोड़ा सैन्य पराक्रम
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह जी का हवाला देते हुए कहा, “गुरु गोबिंद सिंह जी ने कहा था – ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं’. अधर्म के विनाश और धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है. हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छीना गया तो हमने आतंकियों के फन को घर में घुसकर कुचला.”
प्राचीन वीरता से जोड़ी आधुनिक शक्ति
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक पर लिखी पंक्तियों को उद्धृत करते हुए कहा, “कौशल दिखलाया चालों में, उड़ गया भयानक भालों में… ये पंक्तियां आज के आधुनिक भारतीय हथियारों पर भी फिट बैठती हैं.”
देश को गौरव का अनुभव
प्रधानमंत्री मोदी के इस संबोधन से जवानों का उत्साह चरम पर रहा. उन्होंने भारत की सशस्त्र सेनाओं के अदम्य साहस और आत्मबल की सराहना करते हुए यह स्पष्ट संदेश दिया कि देश की सुरक्षा से कोई भी समझौता नहीं होगा.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।