उदित वाणी, नई दिल्ली: भारत के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 8 से 9 मई, 2025 के बीच रूस की यात्रा के दौरान मास्को में आयोजित 80वें विजय दिवस समारोह में भाग लिया. यह समारोह द्वितीय विश्व युद्ध (1941–45) में सोवियत संघ की ऐतिहासिक विजय की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया था.
अज्ञात सैनिक को श्रद्धांजलि और परेड में सहभागिता
संजय सेठ ने रूस के अज्ञात सैनिक की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके पश्चात उन्होंने अन्य देशों के विशिष्ट प्रतिनिधियों के साथ विजय दिवस परेड में भाग लिया. भारत की यह भागीदारी दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक रणनीतिक और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी का प्रतीक है.
राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात और शुभकामनाएं
यात्रा के दौरान सेठ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर उन्हें विजय दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस भेंट से भारत-रूस के उच्चस्तरीय संबंधों की गहराई एक बार फिर स्पष्ट हुई.
सैन्य सहयोग पर गहन चर्चा
रक्षा राज्य मंत्री ने रूसी उप रक्षा मंत्री कर्नल जनरल अलेक्जेंडर फोमिन से द्विपक्षीय बैठक की. बैठक में उन्होंने भारत के विरुद्ध प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ रूसी समर्थन के लिए धन्यवाद प्रकट किया. दोनों देशों ने बहुआयामी सैन्य और सैन्य-तकनीकी सहयोग को और सशक्त बनाने पर सहमति व्यक्त की. साथ ही यह भी तय हुआ कि भविष्य में नियमित परामर्श जारी रखे जाएंगे.
प्रवासी भारतीयों से आत्मीय संवाद
संजय सेठ ने मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास का भी दौरा किया और वहां प्रवासी भारतीय समुदाय के प्रमुख सदस्यों से संवाद किया. यह बैठक विदेश में बसे भारतीयों से जुड़ाव और संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक पहल रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।