नई दिल्ली: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए बर्बर हमले के बाद भारत ने जिस तीव्रता से बदला लिया, वह न केवल सैन्य प्रतिक्रिया थी, बल्कि भारत की आतंकवाद पर ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति का सशक्त उदाहरण भी बन गया है.
आतंकियों पर सटीक प्रहार : 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की निर्णायक कार्रवाई
भारतीय सेना ने 7 मई की रात पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकी ठिकानों को लक्ष्य बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. सेना ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई केवल उन स्थानों पर की गई, जहां से भारत पर हमले की योजनाएं बन रही थीं. यह सटीक और सीमित हमला था.
हमले के बाद राष्ट्रीय संकल्प : पीएम की चेतावनी से लेकर कूटनीतिक प्रहार तक
हमले के अगले ही दिन 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट सुरक्षा समिति की आपात बैठक में कई कड़े निर्णय लिए गए. इनमें पाकिस्तान उच्चायोग को बंद करने, सिंधु जल संधि रद्द करने, अटारी सीमा बंद करने और पाकिस्तान को सार्क वीजा छूट से बाहर करने जैसे ऐतिहासिक निर्णय शामिल थे.
24 अप्रैल : बिहार से आतंक के खिलाफ देशव्यापी प्रतिज्ञा
24 अप्रैल को मधुबनी में पंचायती राज दिवस के मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने दो टूक कहा कि भारत आतंकवादियों को दुनिया के हर कोने से ढूंढ़ निकालेगा. उन्होंने घोषणा की कि भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी और हर आतंकी को उसकी सजा मिलेगी.
पाकिस्तान पर चौतरफा दबाव : वायुसंपर्क से सोशल मीडिया तक
30 अप्रैल को भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र 23 मई तक बंद कर दिया. इसी दिन पाकिस्तानी अभिनेत्रियों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल और 2 मई को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया गया.4 मई को भारत सरकार ने पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं के ‘एक्स’ अकाउंट्स भारत में बैन कर दिए. इनमें इमरान खान, बिलावल भुट्टो और सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार शामिल हैं.
5 मई : नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का निर्देश
गृह मंत्रालय ने 5 मई को देश के कई राज्यों में 7 मई को नागरिक सुरक्षा अभ्यास (मॉक ड्रिल) कराने का निर्देश दिया. इससे स्पष्ट था कि भारत आतंकी हमले के हर पहलू का जवाब देने के लिए तत्पर है.
भारत का संदेश स्पष्ट : ‘न भूलते हैं, न माफ करते हैं’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश है. भारत अब न केवल जवाब देता है, बल्कि आतंक की जड़ पर प्रहार करता है. प्रधानमंत्री मोदी की निगरानी में हुई इस कार्रवाई ने दिखा दिया कि भारत अब अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखता है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।