उदित वाणी, पटना: बिहार के लिए 2025 चुनावी वर्ष है. राज्य विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है. इससे सियासी गतिविधियां तेज होती जा रही हैँ. इसी माहौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर एक बड़ा संकेत सामने आया है. निशांत के राजनीति में आने के कयासों को बल मिला है.
ऐसा निशांत की एक अपील से हुआ है. अपने पिता व बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान निशांत ने नीतीश सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि नए साल 2025 में चुनाव है. हो सके तो पिताजी (नीतीश कुमार) को, उनकी पार्टी को आप सब जनता वोट करें. फिर से लाएं, अच्छा काम किया है.
निशांत के इसी बयान के बाद से उनके राजनीति में सक्रिय होने की अटकलें तेज हो गयी हैं. लोग कयास लगाने लगे हैं कि नीतीश के इकलौते बेटे (संतान) भी अपने पिता से सियासी उत्तराधिकार को संभालने आ सकते हैं और 2025 के विधानसभा चुनाव में उनकी लांचिंग हो सकती है.निशांत ने पहली बार सियासी बयान दिया है वो भी पिता की मौजूदगी में.
निशांत अपने पिता के साथ पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम में थे. वहां उन्होंने अपने दादा कविराज रामलखन सिंह वैद्य सहित कई स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में उक्त राजनीतिक बयान दिया.
निशांत ने मीडियाकर्मियों के चुनाव पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि पहली बार नए साल में मीडिया से रूबरू हुआ हूं तो आप सभी को नए साल की शुभकामना देता हूं. नए साल में चुनाव है तो हो सके तो पिताजी (नीतीश कुमार) को, उनकी पार्टी को आप सब जनता वोट करे. फिर से लाएं, अच्छा काम किया है.
इससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है. वे अब तक सियासत से दूर रहे हैं. अब सत्ता पक्ष उनके बयान को सामान्य बता रहा तो विपक्ष इसके बहाने नीतीश पर हमलावर है और इसे नीतीश कुमार की घटती लोकप्रियता का प्रमाण बता रहा है,
वैसे मीडिया से बातचीत में निशांत ने राजनीति में आने के सवाल पर कुछ नहीं कहा. न खंडन किया और न ही आने की संभावना जताई. इससे भी अटकलों को बल मिला है.
निशांत ने लोगों को नए साल की बधाई भी दी. उन्होंने अपने दादा और अन्य स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा, मेरे दादा एक स्वतंत्रता सेनानी थे, जो देश की आजादी के लिए जेल गए थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।