नई दिल्ली: पाकिस्तान की संसद में उस समय अप्रत्याशित दृश्य देखने को मिला जब एक सांसद ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को ‘बुजदिल’ कहते हुए उन पर कठोर शब्दों में हमला बोला. यह बयान भारतीय सेना की हालिया जवाबी कार्रवाई के बाद आया, जिसने पाकिस्तानी हमले का सशक्त प्रतिउत्तर दिया है.
“मोदी का नाम लेने की भी हिम्मत नहीं”
नेशनल असेंबली में सांसद शाहिद अहमद खट्टक ने तीखे स्वर में कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत के रवैये पर एक शब्द तक नहीं बोल पाए. उन्होंने टीपू सुल्तान का हवाला देते हुए कहा, “अगर लश्कर का सरदार शेर हो, तो गीदड़ भी शेरों की तरह लड़ते हैं. लेकिन अगर शेरों के लश्कर का नेता गीदड़ निकले, तो हार निश्चित है.” खट्टक ने सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री खुद ही मोदी का नाम लेने से घबराते हैं, तो सीमाओं पर डटे सैनिकों को कैसा संदेश मिल रहा है.
पूर्व मेजर ताहिर इकबाल की भावुक अपीलनेशनल असेंबली में छलक पड़े आँसू
गुरुवार को एक और मार्मिक दृश्य तब देखने को मिला जब पाकिस्तान सेना के पूर्व मेजर और नेशनल असेंबली के सदस्य ताहिर इकबाल अपनी बात रखते हुए भावुक हो गए और रो पड़े. उन्होंने संसद में कहा, “हमारी कौम को मिलकर अपने रब से दुआ करनी चाहिए कि वह हमारी रक्षा करे.”उन्होंने कहा, “अल्लाह ने पाकिस्तान बनाया है और वही इसकी हिफाजत करेगा.”
“हम गुनहगार हैं, माफी मांगते हैं”
मेजर इकबाल ने सिसकते हुए कहा, “हे अल्लाह, हमें माफ कर दे. हम तेरे सामने सर झुकाते हैं. हम मानते हैं कि हम तेरे बड़े गुनहगार हैं.” यह क्षण संसद में मौजूद कई अन्य सदस्यों को भी भावविभोर कर गया.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।