उदित वाणी, जगन्नाथपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के विरोध में आज जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री श्री मधुकोड़ा के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला दहन किया गया तथा आतंकियों द्वारा जाति और धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों की हत्या किए जाने की अमानवीय घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस अवसर पर मधुकोड़ा ने कहा कि यह हमला न केवल मानवता पर, बल्कि देश की एकता पर सीधा प्रहार है.
धर्म पूछकर की गई हत्या से आतंकियों की विभाजनकारी मानसिकता उजागर होती है. हमें इस क्रूरता का एकजुट होकर जवाब देना होगा. इस अवसर पर सभी जाति, धर्म और समुदायों को एक साथ आकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए संकल्प लेना चाहिए. इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
कार्यकर्ताओं ने हाथों में पाकिस्तान विरोधी तख्तियां एवं देशभक्ति के नारों के साथ क्षेत्रवासियों को आतंक के विरुद्ध एकजुटता का संदेश दिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए कड़े कदमों का समर्थन करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. पाकिस्तान और उसके पाले हुए आतंकवादियों के विरुद्ध शीघ्र सैनिक कार्रवाई कर उन्हें करारा जवाब देना आवश्यक है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।