उदितवाणी, कांड्रा: कुचाई प्रखंड के तिलोपदा पंचायत अंतर्गत जुगीडीह गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए 49 लाख 56 हजार रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण होने जा रहा है. इस सड़क का शिलान्यास खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने शिलापट्ट अनावरण कर किया.
बेहतर संपर्क से गांव को मिलेगा विकास का रास्ता
विधायक गागराई ने कहा कि ग्रामीणों की यह मांग लंबे समय से चली आ रही थी, जो अब पूरी हो गई है. सड़क बनने से गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय और अन्य क्षेत्रों तक पहुंचने में आसानी होगी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि निर्माण कार्य की निगरानी करें, ताकि सड़क की गुणवत्ता बनी रहे.
सड़क निर्माण से क्या होगा फायदा?
नव निर्मित सड़क कुचाई-बड़ाबाम्बो मुख्य मार्ग को जोड़ते हुए जुगीडीह चौक से गांव तक दो चरणों में बनेगी—
पार्ट A: 0 से 340 मीटर
पार्ट B: 341 से 680 मीटर
इस सड़क से स्थानीय लोगों की आवाजाही आसान होगी और गांव का विकास भी तेज़ होगा.
शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति
इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह मुंडा, राम सोय, मुन्ना सोय, गणेश भूमिज, संवेदक शिवनाथ महतो, सिकंदर माहली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. समारोह में उपस्थित लोगों ने इस परियोजना की सराहना की और इसे गांव के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।