उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगशालाई विधायक मंगल कालिंदी ने आज रांची विधानसभा स्थित नगर विकास मंत्री सुदिव्या सोनू से मुलाक़ात कर जुगशालाई नगरपालिका क्षेत्र की विकास योजनाओं का आवंटन उपलब्ध कराने हेतु उन्हें ज्ञापन सौंपा.
जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत तेजाब नाला में सफीगंज मोहल्ला से परसुराम सिंह के घर पास पुलिया तक आर.सी.सी. पक्का नाला का निर्माण ,जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत स्टेशन रोड में छप्पन भोग मोड़ से ऋषि भवन एवं नया बाजार होते हुए तेजाब नाला तक आर०सी०सी० पक्का नाला निर्माण कार्य,जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत तेजाब नाला में नया बाजार बोरा पट्टी पुलिया से डी०बी० रोड पुलिया होते हुए दिनेश अग्रवाल के घर तक आर.सी.सी. पक्का नाला का निर्माण के आवंटन उपलब्ध कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।