उदित वाणी, रांची: झामुमो द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला तथा जमशेदपुर महानगर में नये संयोजक मंडली गठित किया गया. पार्टी द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला के लिए गठित 16 सदस्यीय संयोजक मंडली में बाघराय मार्डी को संयोजक प्रमुख बनाया गया है. वहीं जमशेदपुर महानगर के लिए गठित 15 सदस्यीय संयोजक मंडली में शेख बदरूद्यीन को संयोजक प्रमुख बनाया गया है. झामुमो के केन्द्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के आदेश से इस संबंध में पत्र जारी किया है. इसके साथ ही दोनों संयोजक मंडली को निर्देश देते हुए कहा गया है कि राज्य में 18 जनवरी से ही पार्टी की सदस्यता अभियान प्रारम्भ है और इस अभियान को 28 फरवरी तक युद्धस्तर पर चलाना है. सदस्यता अभियान के सफल संचालन के लिए पार्टी के केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा वरिष्ठ नेताओं से समन्वय स्थापित करते हुए सभी स्तर के नेता एवं कार्यकर्त्ताओं को शामिल करेंगे. व्यक्तिगत स्वार्थ से उपर उठ कर पार्टी हित में सदस्यता अभियान को सफल बनाने का कार्य करेंगे. इसके बाद 30 दिनों के अन्दर पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक मंडली द्वारा सभी पंचायतों का पुनर्गठन किया जायेगा तथा प्रखण्ड समितियों के पुनर्गठन के लिए नामों की अनुशंसा किया जायेगा तथा अनुशंसित नामों के साथ उनका सम्पर्क नम्बर एवं वाट्सएप नम्बर जिला संयोजक मंडली के कार्यवाही पुस्तिका की प्रति संलग्न करते हुए अनिवार्य रूप से केन्द्रीय कार्यालय को समर्पित किया जायेगा. वहीं जमशेदपुर महानगर संयोजक मंडली को भी इसी तरह का निर्देश देते हुए 30 दिनों के अन्दर महानगर संयोजक प्रमुख की देखरेख में सभी वार्ड समितियों का पुनर्गठन करने को कहा गया है. जिसमें कहा गया है कि महानगर संयोजक मंडली द्वारा जमशेदपुर महानगर, मानगो नगर, जुगसलाई नगर एवं चाकुलिया नगर समितियों का पुनर्गठन करने के लिए नामों की अनुशंसा के साथ अनुशंसित नामों की सम्पर्क नम्बर एवं वाट्सएप नम्बर समेत महानगर संयोजक मंडली के कार्यवाही पुस्तिका की प्रति संलग्न करते हुए अनिवार्य रूप से केन्द्रीय कार्यालय को समर्पित करेंगे. दोनों संयोजक मंडलियों द्वारा सदस्यता अभियान तथा किसी भी स्तर पर संगठनों के पुनर्गठन की प्रक्रिया में संयोजक प्रमुख तथा सभी सदस्य सामुहिक रूप से निर्णय लेना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा किसी निर्णय में एकमत नहीं होने की स्थिति में संयोजक मंडली द्वारा संबंधित मामले को सीधे केन्द्रीय कार्यालय को अग्रसारित करेंगे.
पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक मंडली – बाघराय मार्डी संयोजक प्रमुख के अलावा सुनील महतो, श्रीमती हिरामनी मुर्मू, आदित्य प्रधान, ललित मार्डी, शंकर चन्द्र हेम्ब्रम, घनश्याम महतो, सागेन पुर्ति, पिन्टु दत्ता, श्रीमती चन्दावती महतो, विद्यासागर दास, भगत बास्के, समीर दास, कालीपोदो गोराई, आसित सरदार व विमल मार्डी शामिल हैं.
जमशेदपुर महानगर संयोजक मंडली –शेख बदरूद्दीन संयोजक प्रमुख के अलावा प्रमोद लाल, नौरोत्म दास, मिथुन चक्रवर्ती, पवन कुमार सिंह, दलगोविन्द लोहरा, प्रभुनाथ राय, मो समद, गोपाल महतो, अंकित सिंह, अजय रजक, अभिजीत सरकार नान्टु, महावीर मुर्मू, नन्दु सरदार व प्रहलाद लोहार शामिल हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।