उदित वाणी, रांची: ध्यानाकर्षण सूचना के जरिये झामुमो विधायक उमाकांत रजक ने चन्दनक्यारी मे जेएसडब्ल्यू को आवंटित कोयला खदान को चालू करने की मांग की. इस पर खान एवं भूतत्व विभाग के प्रभारी मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जेएसडब्ल्यू को 880 हेक्टेयर क्षेत्र में आवंटित भूमि को लेकर स्थानीय अंचलाधिकारी द्वारा जमीन का नेचर नहीं बताया गया है. इसकी रिपोर्ट जिले के उपायुक्त से मांगी गई है. रिपोर्ट मिलते ही खदान चालू करने की अनुमति दे दी जायेगी. राजद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने राज्य में कार्यरत प्रारम्भिक शिक्षकों को बिहार के तर्ज पर एमएसीपी का लाभ देने की मांग की.
इसपर स्कूली शिक्षा विभाग के प्रभारी मंत्री रामदास सोरेन ने बताया कि मामले में सर्वोच्च न्यायालय का आदेश आया है. जिसपर विचार करने के पश्चात निर्णय लिया जायेगा. वहीं भोजनावकाश के बाद गृह विभाग के प्रभारी मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने झारखंड कारा एवं सुधारात्मक सेवायें विधेयक-2025 पेश किया. जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने सभा की कार्यवाही गुरूवार पूर्वाहन 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।