4000 प्रतिनिधियों को ठहराने के लिए रांची के लगभग सभी प्रमुख होटल व गेस्ट हाउस किये गये बुक
उदित वाणी, रांची : बाबासाहब भीमराव अंबेदकर जयंती के अवसर पर सत्तारूढ़ पार्टी झामुमो द्वारा 14 व 15 अप्रैल को रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में होनेवाले दो दिवसीय 13वें केन्द्रीय महाधिवेशन के भव्य आयोजन को लेकर पार्टी ने तैयारी पूरी कर ली है. पार्टी द्वारा टाना भगत इंडोर स्टेडियम के महाधिवेशन मंच का नामकरण अंबेदकर मंच रखा गया है. वहीं मुख्य प्रवेशद्वार का नामकरण पूर्व शिक्षामंत्री स्व जगरनाथ महतो द्वार रखा गया है.
महाधिवेशन में झारखंड के अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडू व दिल्ली के लगभग 4000 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. पार्टी के केन्द्रीय महाधिवेशन को लेकर राजधानी रांची के दो बड़े होटल रेडीशन ब्लू व कैपिटोल हिल को छोड़कर शहर के लगभग सभी प्रमुख होटल व गेस्ट हाउस बुक कर लिया गया है. जिसमें महाधिवेशन में भाग लेने आनेवाले प्रतिनिधियों को ठहराया जायेगा. होटलों व गेस्ट हाउस की बुकिंग मंत्रियों, विधायकों, सांसदों व पार्टी के बड़े नेताओं की ओर से किया गया है. वहीं 2500 हजार प्रतिनिधियों को ठहराने व खाने-पीने की व्यवस्था खेलगांव परिसर में ही किया गया है. इसके अलावा प्रतिनिधियों के साथ आनेवाले बॉडीगार्ड, ड्राइवर समेत 1000 लोगों के लिए ठहरने की अलग से व्यवस्था की गई है.
महाधिवेशन को लेकर गुरूवार को पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजन सह स्वागत समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान मंच में बैठनेवाले प्रमुख लोगों की सूची तैयार की गई. इसके साथ ही खेलगांव परिसर समेत पूरे शहर में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, मंत्रियों-विधायकों, सांसदों व अन्य बड़े नेताओं के कटआउट तथा पार्टी का झंडा-पताका लगाने का निर्णय लिया गया है. आयोजन सह स्वागत समिति की बैठक समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय, सुप्रियो भटटाचार्य, चमरा लिंडा, नन्द किशोर मेहता, अभिषेक प्रसाद, प्रो अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार पांडेय, श्रीमती महुआ माजी, विकास सिंह मुंडा, अमित कुमार महतो व मुस्ताक आलम शामिल थे.
महाधिवेशन के दौरान पार्टी के संविधान में कई अहम संशोधन करने की तैयारी
झामुमो महाधिवेशन के दौरान पार्टी के संविधान में कई अहम संशोधन करने की तैयारी है. बताया गया है कि जिसमें पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उनकी पार्टी में नई भूमिका के अलावा विधायक कल्पना सोरेन की भूमिका तय की जायेगी. महाधिवेशन में कल्पना सोरेन को पार्टी में महत्वपूर्ण पद देने की तैयारी है. परंतु पार्टी की ओर से फिलवक्त संविधान संशोधन को लेकर खुलासा नहीं किया जा रहा है और पूरी तरह गोपनीयता बरती जा रही है. पिछड़ा वर्ग के लिए राज्य आयोग के सदस्य एवं महाधिवेशन आयोजन व सवागत समिति के सदस्य नन्द किशोर मेहता के अनुसार संविधान संशोधन संबंधी प्रस्ताव महाधिवेशन के दौरान रखें जाने और इस पर चर्चा के दौरान ही खुलासा हो पाएगा. वहीं महाधिवेशन में कई अहम राजनीतिक प्रस्ताव पारित करने की तैयारी की जा रही है. जबकि पार्टी के संविधान संशोधन के लिए गठित समिति ने इस पर कई दौर की बैठकों के बाद बदलाव से संबंधित ड्राफ्ट तैयार कर लिया है.
बड़े बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी के बाद झामुमो में भारी उत्साह का संचार
झामुमो द्वारा इस बार के महाधिवेशन को पार्टी के पिछले 50 बर्षों से भी अधिक के इतिहास में सबसे बड़े व महत्वपूर्ण संगठनात्मक जलसे के रूप में मनाये जाने की तैयारी की गई है. बड़े बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी के बाद संगठन में भारी उत्साह का संचार हुआ है और अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व महाधिवेशन के दौरान नए सिरे से राजनीतिक लक्ष्य निर्धारित करने की तैयारी में है. झारखंड के बाहर अन्य राज्यों में संगठन का विस्तार करने की रणनीति भी तय की जायेगी.
वक्फ कानून व 1.36 लाख करोड़ के बकाये को लेकर पार्टी पेश कर सकती है प्रस्ताव
वक्फ कानून का विरोध और केंद्र के पास झारखंड का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये की राशि के लिए आंदोलन जैसे राजनीतिक प्रस्ताव भी महाधिवेशन में लाने की तैयारी है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह महाधिवेशन कई मायनों में ऐतिहासिक साबित होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।