उदित वाणी, रांची: झामुमो का दो दिवसीय 13वें महाधिवेशन 14 एवं 15 अप्रैल को आहूत किया गया है. रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में यह महाधिवेशन आयोजित किया जायेगा. पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि 14 अप्रैल बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती है. उसी दिन से ही पार्टी अपने महाधिवेशन की शुरुआत करेगी. इसलिए इसका नाम भी बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर महाधिवेशन रखा गया है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि महाधिवेशन में 3900 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. जिसमें पार्टी के पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों के अलावा ओड़िशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़ व तमिलनाडू के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे.
उन्होंने कहा कि महाधिवेशन प्रारंभ होने के साथ ही केंद्रीय समिति भंग कर दी जाती है. फिर महाधिवेशन के संचालन के लिए संचालन मंडल और अध्यक्षीय मंडल का गठन किया जाता है. वहीं विनोद पांडेय ने बताया कि पूरे राज्य में पंचायत कमेटी से लेकर जिला, प्रखंड कमेटी को 16 जनवरी को भंग की गयी थी और पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान 18 जनवरी से शुरू किया गया है. सदस्यता अभियान निरंतर जारी है. इस बार 60 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के साथ-साथ 31 मार्च तक पंचायत, प्रखंड व जिला कमिटी का गठन करने का निर्देश दिया गया है. पिछली बार सदस्यता अभियान का लक्ष्य 50 लाख था. जिसे प्राप्त कर लिया गया था. अभी जो सांगठनिक कार्य एवं सदस्यता अभियान चल रहा है. उसे 31 मार्च तक पूरा कर किया जायेगा. फिर महाधिवेशन सम्पन्न होने के बाद 15 अप्रैल से पार्टी की सदस्यता अभियान शुरू हो जायेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।