उदित वाणी, रांची: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में भारी वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया है. उन्होंने यह आरोप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पहले कार्यकाल के दौरान किए गए विभागीय कार्यों को लेकर लगाया.
सोशल मीडिया के ज़रिए लगाए आरोप
एक सोशल मीडिया पोस्ट में मरांडी ने लिखा कि वर्ष 2019 से 2024 के बीच विभाग द्वारा किए गए 160 करोड़ रुपये के कार्यों में गंभीर गड़बड़ियां सामने आई हैं. ऑडिट रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट से यह साबित होता है कि चारा घोटाले की तरह यहां भी विभिन्न कोषागारों से अवैध निकासी की गई है.
सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग
बाबूलाल मरांडी ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि राज्य की जनता को यह जानने का हक है कि उनके पैसे का दुरुपयोग कहां और कैसे हुआ. उन्होंने सरकार से पारदर्शिता बरतने और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।