उदित वाणी, रांची: राज्य सरकार द्वारा ट्राइबल एडवाइजरी कौंसिल टीएसी का गठन कर दिया गया. इस संबंध में एसटी-एससी एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन टीएसी के पदेन अध्यक्ष होंगे. जबकि विभागीय मंत्री चमरा लिंडा इसके पदेन उपाध्यक्ष होंगे. वहीं टीएसी में विभिन्न दलों के 15 विधायकों के अलावा एसटी समुदाय के दो लोगों को सदस्य बनाया गया है. जिनमें भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व चंपाई सोरेन को भी शामिल किया गया है.
इनके इसके साथ ही झामुमो से स्टीफन मरांडी, आलोक सोरेन, लुईस मरांडी, संजीव सरदार, जगत मांझी, दशरथ गगराई, सुदीप गुड़िया, राम सूर्य मुंडा व जिगा सुसारन होरो तथा कांग्रेस से सोनाराम सिंकू, राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाडी व रामचंद्र सिंह को शामिल किया गया है. वहीं पूर्वी सिंहभूम के पोटका के जोसाई मार्डी और रांची के नारायण उरांव को मनोनीत सदस्य बनाया गया हैं.
हेमंत सरकार द्वारा फिर अपनी बनाई गई नई नियमावली के तहत टीएससी का गठन किया गया है. हेमंत सरकार की नियमावली में टीएससी के गठन में राज्यपाल की भूमिका को खत्म कर दिया गया है. ज्ञात हों कि पूर्व के नियमावली में मनोनीत सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल की अनुशंसा पर की जाती थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।