उदित वाणी, रांची : राज्य सरकार द्वारा लंबे समय के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा के 114 पदाधिकारियों को एकमुश्त अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति दी गई. प्रोन्नति का आदेश 16 मई को कार्मिक विभाग द्वारा जारी कर दी गई. जारी आदेश में कहा गया कि 28 मार्च और 23 अप्रैल 2025 को संपन्न विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक की अनुशंसा के आलोक में झारखंड प्रशासनिक सेवा के मूल कोटि [अपुनरीक्षित वेतनमान 9300-34-800-ग्रेड पे-5400 पुनरीक्षित वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-9] के पदाधिकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी एवं समकक्ष कोटि [अपुनरीक्षित वेतनमान 15600-39-100 ग्रेड पे 6600 पुनरीक्षित वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-11] में प्रोन्नति प्रदान की गई है तथा जिन पदाधिकारियों की अनुशंसा मुहरबंद लिफाफा में रखी गई है.
उनके आरोप मुक्त होने की स्थिति में मुहरबंद लिफाफा में अनुशंसा के आधार पर यदि उन्हें प्रोन्नति प्रदान किया जाता है तो उसके फलस्वरूप जिस कोटि में उन्हें प्रोन्नति प्रदान की जायेगी. उस कोटि के प्रोन्नत अंतिम पदाधिकारी को पदावनत किया जायेगा. राज्य सेवा के द्वितीय बैच के पदाधिकारियों क्रम सं 1 एवं 2 की प्रोन्नति इनके संबंध में दर्ज वाद के फलाफल से प्रभावित होगी. यह प्रोन्नति झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश से भी प्रभावित होगी. नव प्रोन्नत पदाधिकारियों को प्रोन्नत पद का वास्तविक वित्तीय लाभ एवं अन्य सुविधायें पदस्थापित पद पर पदभार ग्रहण की तिथि से देय होगी.
कोल्हान में पदस्थापित इन पदाधिकारियों को मिली प्रोन्नति
धालभूमगढ़ की बीडीओ श्रीमती बबली कुमारी, जमशेदपुर के कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्यंजय कुमार, मंझारी के सीओ सुनील कमार, गुदड़ी के बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, धालभूम सदर के कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रजीत सिंह, चक्रधरपुर के सीओ सुरेश कुमार सिन्हा, राजनगर के सीओ हरिशचन्द्र मुंडा, कुकड़ू की बीडीओ श्रीमती राजश्री ललिता बाखला, गुड़ाबांधा के बीडीओ डांगुर कोड़ाह, चांडिल के सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, घाटशिला के बीडीओ श्रीमती युनिका शर्मा, तांतनगर के बीडीओ पावन आशीष लकड़ा, नोवामुंडी के बीडीओ पुष्पक रजक व नीमडीह के सीओ अभिषेक कुमार
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।