उदित वाणी, रांची: राज्य सरकार द्वारा झारखंड के प्रस्वीकृति प्राप्त 404 स्कूलों, इंटर कॉलेजों और मदरसों को वित्तीय बर्ष 2024-25 के लिए 79 करोड़ 65 लाख रूपये अनुदानस्वरूप राशि दी जायेगी. जबकि सरकार 144 स्कूलों और कॉलेजों के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है. अनुदान राशि का 88 प्रतिशत इसी वित्तीय बर्ष और बाकी 12 प्रतिशत राशि अगले वित्तीय बर्ष में दिया जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी पूरी जांच के बाद ही अनुदान की राशि संस्थानों को देंगे. शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई अनुदान समिति की बैठक में अनुदान के लिए ऑफलाइन प्राप्त हुए कुल 548 वित्त रहित संस्थानों के आवेदनों पर विचार किया गया.
जिसके तहत 211 माध्यमिक विद्यालयों, 137 इंटर कालेजों, 26 मदरसा तथा 30 संस्कृत विद्यालयों को अनुदान राशि दी जायेगी. गोलमुरी उत्कल समाज विद्यालय जमशेदपुर समेत चार माध्यमिक विद्यालयों को दो बर्ष का अनुदान मिलेगा. वहीं सरकार द्वारा 144 स्कूलों व इंटर कॉलेजों के आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए हैं. इनमें 98 माध्यमिक विद्यालय, 32 इंटर कॉलेज, नौ मदरसा तथा पांच संस्कृत विद्यालय शामिल हैं. जबकि 309 माध्यमिक विद्यालयों, 169 इंटर कालेजों, 35 मदरसों तथा इतने ही संस्कृत विद्यालयों ने विभाग में आवेदन जमा किया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।