उदित वाणी, रांची : राज्य प्रशासनिक सेवा के दो पदाधिकारियों पर राज्य सरकार की गाज गिरी. हजारीबाग के पूर्व एसडीएम अशोक कुमार को पत्नी की हत्या के आरोप में निलंबित कर दिया गया. उन्हें 10 फरवरी 2025 को जेल भेजे जाने की तिथि से निलंबित किया गया है. उपायुक्त हजारीबाग द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने उन्हें निलंबित किया गया और कार्मिक विभाग में योगदान देने का निर्देश दिया गया. वहीं जामताड़ा के एलआरडीसी पद पर नियुक्त प्रभात कुमार को यद्यपि निलंबन मुक्त कर दिया गया. परंतु उन्हें दी गई निंदन की सजा को बरकरार रखा गया.
प्रभात कुमार को बर्ष 2021 में जामताड़ा के एलआरडीसी पद पर पदस्थापित किया गया था. लेकिन उन्होंने अधिसूचित पद पर योगदान नहीं दिया. इस आरोप में उन्हें 14 जून 2024 को निलंबित कर दिया गया था. लेकिन विभागीय कार्यवाही में पूछे गए स्पष्टीकरण का जबाब देते हुए प्रभात कुमार ने कई तरह की परेशानियां बताया था. लेकिन कोई ठोस प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया. इसके बाद उन्हें निलंबन मुक्त तो कर दिया गया. लेकिन उनको दी गई निंदन की सजा को बरकरार रखा गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।