उदित वाणी: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बिल जबरन संसद में लाया गया और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कुचलने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर रही है।
इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “वक्फ बिल हमारे संविधान पर सीधा हमला है। आज का दिन इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा। बीजेपी ने पूरे देश को तबाही के कगार पर ला खड़ा किया है।“ उन्होंने कहा कि भारत हमेशा शांति और सद्भाव का प्रतीक रहा है, लेकिन मौजूदा सरकार ने नफरत और सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देने का काम किया है।
‘तानाशाही रवैया अपना रही है सरकार‘
मंत्री ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने और एक वर्ग विशेष के अधिकारों को समाप्त करने पर आमादा है। उन्होंने कहा, “आज सरकार की नजर एक समुदाय की जमीन पर है, तो कल दूसरे अल्पसंख्यकों के अधिकार भी छीने जा सकते हैं। यह पूरी तरह असंवैधानिक है और नागरिकों के मूल अधिकारों का उल्लंघन करता है।“
झारखंड के मंत्री ने वक्फ संशोधन विधेयक को पूरी तरह अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ हर संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई सिर्फ अल्पसंख्यकों की नहीं, बल्कि देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की रक्षा के लिए है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।