उदित वाणी, रांची : 20 कार्यदिवसों तक चली झारखण्ड विधानसभा के बजट सत्र के अवसान पर अपने समापन वक्तव्य में स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि लम्बे अंतराल के बाद हम सबने मिलकर सदन के समय का जिस प्रकार सदुपयोग किया है वह ऐतिहासिक है. इस बजट सत्र में मात्र कुछ मिनटों-घंटों के लिए ही सदन बाधित रहा. इस सत्र में कुल 1195 प्रश्न स्वीकृत हुएफ जिनमें से स्वीकृत अल्पसूचित प्रश्नों की संख्या 246 एवं तारांकित प्रश्नों की संख्या 851 है. इनमें से 59 अल्पसूचित तथा 66 तारांकित प्रश्न सदन में मंत्रियों द्वारा उत्तर दिये गए. जबकि विभागों से 1074 प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हुए तथा 23 प्रश्नों का उत्तर विभाग के पास लंबित है.
साथ ही 98 स्वीकृत अतारांकित प्रश्न विभाग के पास लम्बित है. 464 शून्यकाल की सूचनायें स्वीकृत हुए. 95 स्वीकृत ध्यानाकर्षण सूचनाओं में से 62 ध्यानाकर्षण सूचना पर मंत्रियों ने उत्तर दिया तथा 30 लंबित ध्यानाकर्षण सूचनाओं को प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति को सौंपा गया. इस सत्र में कुल 83 निवेदन सदस्यों से प्राप्त हुआ. जिसे निवेदन समिति को भेजा गया. वहीं विनियोग विधेयक समेत कुल 5 विधेयक सभा में पेश करने के बाद एवं सदन द्वारा पारित किया गया. वित्तमंत्री द्वारा विकासोमुखी 1 लाख 45 हजार 4 सौ करोड़ का बार्षिक बजट सदन में प्रस्तुत किया गया और सभा ने इसे सहमति प्रदान की. अपने संबोधन के बाद स्पीकर ने सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।