उदित वाणी, रांची: प्रदेश भाजपा की ओर से दावा किया गया कि 22 या 23 फरवरी को पार्टी विधायक दल के नेता को लेकर फैसला हो जाएगा. दिल्ली में भाजपा की सरकार के गठन को लेकर मामला लंबित था. परंतु अब केंद्रीय नेतृत्व द्वारा झारखंड पर जल्द फैसला लिया जायेगा. विधायक दल के नेता के चयन को लेकर अब किसी भी समय केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हो सकती है. केंद्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा विधायकों की बैठक बुलाकर नेता पद का चयन कर लिया जायेगा.
वहीं भाजपा विधायक दल के नेता के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व सबसे वरीय विधायक सीपी सिंह का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. इनके अलावा कोडरमा की विधायक नीरा यादव का नाम भी चर्चा में शामिल है. जानकारी के मुताबिक विधायक दल के नेता का चयन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को ध्यान में रख कर किया जायेगा. दोनों महत्वपूर्ण पदों में से एक पद पर आदिवासी समुदाय के नेता को बैठाया जायेगा. इसलिए दोनों पदों पर चयन के पहले राजनीतिक स्थिति व सामाजिक समीकरण का भी ध्यान रखा जायेगा. वहीं बताया गया कि भाजपा अब अपने कोर वोटर ओबीसी व सामान्य वर्ग के नेताओं पर भी अधिक फोकस करने की तैयारी में है. ज्ञात हो कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होनेवाला है.
बजट सत्र को लेकर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने 21 फरवरी को सर्वदलीय बैठक आहूत की है. बजट सत्र शुरू होने में अब सिर्फ तीन दिनों का समय बचा है. स्पीकर ने पिछले दिनों बजट स़त्र को लेकर राज्य सरकार के आला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की थी. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि प्रतिपक्ष का नेता का नहीं होने से सदन को सुचारू रूप से चलाने में असुविधा होती है. लेकिन प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने अभी तक विधायक दल का नेता का चयन नहीं किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।