उदित वाणी, रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 19वें दिन हजारीबाग में रामनवमी के पूर्व निकाली गई मंगला जुलूस के दौरान समुदाय बिशेष के लोगों द्वारा पत्थरबाजी व तोड़फोड़ की घटना को लेकर भाजपा विधायकों ने सदन के अंदर व बाहर जमकर हंगामा किया. भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी की. भाजपा विधायकों ने तख्ती में कई नारे लिखकर लाए थे. जिसमें हिन्दू विरोधी सरकार होश में आओ. झारखंड को कश्मीर बनाना बंद करो. वोट बैंक के लिए एक खास समुदाय का मन बढ़ाना बंद करो. हजारीबाग प्रशासन हाय-हाय. रामनवमी जुलूस में डीजे बजाने पर रोक को हटाओ जैसे नारे लिखा हुआ था. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रमुख विपक्षी पार्टी के विधायकों ने आसन के समीप जाकर मामले में सरकार से वक्तव्य देने की मांग की.
इस बीच प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बहुसंख्यक समाज के पर्व-त्यौहारों में ही एक समुदाय बिशेष के लोगों द्वारा क्यों पत्थरबाजी की जाती है. जबकि बहुसंख्यक समाज किसी अन्य समाज के लोगों के पर्व-त्यौहारों में किसी भी घटना को अंजाम नहीं दिया जाता है. उन्होंने सरकार पर अपराधियों को प्रश्रय देने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि जबकि घटनाओं को रोकने के लिए बहुत सारे तकनीक हैं. सरकार को जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी जैसे उपकरणों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. सड़कों पर लाइटिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए और गड़बड़ी करनेवालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जानी चाहिए.
आपत्तिजनक गाने को लेकर विवाद और पथराव हुआ-राधाकृष्ण किशोर
मामले में भोजनावकाश के बाद सरकार की ओर से उत्तर देते हुए संसदीय कार्य सह वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदन में बताया कि कल मंगलवारी जुलूस के दौरान हजारीबाग में आपत्तिजनक गाने को लेकर विवाद और पथराव हुआ. उन्होंने एडीजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि मंगलवारी जुलूस के दौरान अशोक चौक पर आपत्तिजनक गाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने मामले को शांत कराने की पूरी कोशिश की और शांति स्थापित करने के लिए दो राउंड गोली भी चलानी पड़ी.
फिर एहतियात के तौर पर अन्य दंडधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई. सड़कों पर गश्ती बढ़ाई गई. प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. वहीं उन्होंने बताया कि मामले में अशोक चौक पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा पांच मुस्लिम और पांच हिंदू समुदाय के लोगों के विरुद्ध नामदज प्राथमिक दर्ज करायी गई है. इसके अलावा 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बीच भाजपा विधायक नवीन जयसवाल ने कहा कि प्रशासन ने बैलेंस करने की कोशिश की है. जबकि सिर्फ पत्थर चलाने वाले पर ही प्राथमिकी होनी चाहिए थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।