उदित वाणी, रांची: वित्तीय बर्ष 2025 -26 में कृषि एवं संबंध प्रक्षेत्र के लिए आवंटित 4 हजार 587 करोड़ 66 लाख 24 हजार रुपए की अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद सदन में ध्वनिमत से पारित किया गया. सदन में चर्चा के बाद सरकार की ओर से उत्तर देते हुए कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि यह सरकार आलोचना को सुनने वाली सरकार है. राज्य में एनपीए खाताधारियों की भी ऋण माफी को लेकर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात हुई है.
देश भर में झारखंड पहला ऐसा राज्य है जहां गो पालकों को 5 रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है. सहकारिता से जुड़ने का लोगों को फंडामेंटल राइट दिया गया है. हर एक व्यक्ति को सहकारिता से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट के फार्मूले पर सरकार काम कर रही है. हर एक जिले की पहचान एक प्रोडक्ट से करने की कोशिश हो रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।