उदित वाणी, चांडिल: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चार प्रखंडों—चांडिल, नीमडीह, ईचागढ़ और कुकड़ू—में सदस्यता अभियान के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. शुक्रवार को झामुमो चुनाव जिला संयोजक मंडली ने चांडिल प्रखंड के रिवर व्यू और नीमडीह प्रखंड के डाक बांगला में बैठक आयोजित की और अभियान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
सदस्यता अभियान में तेजी लाने की अपील
बैठक के दौरान ईचागढ़ विधानसभा की विधायक सविता महतो ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान में तेजी लाने की अपील की. उन्होंने कहा कि केंद्रीय समिति के निर्देशों का पालन करते हुए हमें अभियान को सफल बनाना है. साथ ही, विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की बात भी की और लोगों से पार्टी से जुड़ने की अपील की.
झामुमो नेताओं की उपस्थिति
इस बैठक में झामुमो के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे, जिनमें गुरूचरण किस्कू, चारूचांद किस्कू, ओम प्रकाश लायेक, सुधीर किस्कू, कृष्णा किशोर महतो, सचिव पशुपति महतो, हरिदास महतो, धर्मु गोप, हरेकृष्ण सिंह सरदार, संतोष किस्कू, दिलिप किस्कू, सुदामा हेंब्रम, बैधनाथ टुडू, दिनबंधु महतो समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।