उदित वाणी, रांची: हेमंत सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए निदेशालय गठित करने का अहम फैसला लिया है. वहीं राज्य सरकार द्वारा किसानों के उपज के भंडारण और संरक्षण के लिए आगामी वित्तीय बर्ष में ₹259 करोड़ की लागत से 118 गोदामों के निर्माण तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आय के स्रोत बढ़ाने के लिए 12 करोड़ मानवदिवस सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा राज्य की बहन-बेटियों को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयाँ सम्मान योजना को लेकर ₹13 हजार 363 करोड़ 35 लाख रूपये का बजट प्रावधान किया गया है.
राज्य में आर्थिक विकास दर 7.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का लक्ष्य है. वहीं राज्य सरकार राजस्व संग्रह में लगातार वृद्धि कर रही है. इधर वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बुधवार को वित्त एवं वाणिज्यकर विभाग की समीक्षा बैठक करने के बाद कहा कि राज्य में दो बार चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद सरकार द्वारा वित्तीय बर्ष 2024-2025 में लक्ष्य के विरूद्ध 79.99 प्रतिशत राजस्व का संग्रह कर लिया गया है. वहीं बैठक में कहा गया कि वर्तमान वित्तीय बर्ष को गुजरने में अब भी 12 दिन शेष है. इन 12 दिनों में राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को 85 से 90 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।