देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं पूरी तरह से संचालित हैं और यात्रियों को भ्रम में डालने वाली अफवाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने श्रद्धालुओं को भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा को निर्बाध, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए लगातार प्रयासरत है.
अफवाहों को लेकर सोशल मीडिया पर बयान
सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखते हुए कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा पूरी व्यवस्था के साथ जारी है. अब तक चार लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं. श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी सामान्य रूप से चालू हैं.उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना या असत्य प्रचार पर विश्वास न करें. यात्रा से जुड़ी सटीक जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1364 अथवा 0135-1364 पर संपर्क करें.
सोशल मीडिया पर फैली थी झूठी खबर
कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा किया जा रहा था कि भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण उत्तराखंड सरकार ने हेली सेवाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. इस दावे को पूरी तरह निराधार बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी किसी सूचना को सरकारी स्तर पर मान्यता नहीं दी गई है.
तीर्थयात्रा पर सरकार का विशेष ध्यान
सीएम धामी ने पहले भी ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि देवभूमि उत्तराखंड में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा हेतु आते हैं. सरकार उन्हें सुरक्षित और सहज यात्रा अनुभव देने के लिए सभी जरूरी उपाय कर रही है.उन्होंने बताया कि यात्रा की शुरुआत के मात्र 9 दिनों में चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन कर लिए हैं, जो व्यवस्थाओं की सफलता को दर्शाता है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।