नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच जी-7 देशों ने शुक्रवार को दोनों देशों से अधिकतम संयम बरतने और सीधी बातचीत करने की अपील की है.कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त बयान में 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत-पाक को कूटनीतिक संवाद के जरिए समाधान तलाशने का सुझाव दिया है.
“बातचीत ही एकमात्र विकल्प” – जी-7
बयान में कहा गया: “हम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं. हम भारत और पाकिस्तान दोनों से संयम बरतने की अपील करते हैं. सैन्य तनाव से क्षेत्रीय स्थिरता को गंभीर खतरा है. नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हम दोनों पक्षों से तत्काल तनाव कम करने और सीधे संवाद में शामिल होने का आग्रह करते हैं।” जी-7 ने इस क्षेत्रीय संकट पर “गंभीर चिंता” जताते हुए स्थायी राजनयिक समाधान के लिए अपना समर्थन दोहराया है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की थी. भारत ने इसे संयमित और जवाबी कार्रवाई बताया था.इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से भारत में ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिशें बढ़ी हैं, जिनमें अधिकतर को भारतीय सुरक्षा बलों ने विफल किया है.
सीमा क्षेत्रों में 26 स्थानों पर देखे गए ड्रोन
रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तान सीमा और एलओसी पर 26 स्थानों पर ड्रोन की गतिविधि देखी गई है. इनमें सशस्त्र ड्रोन भी शामिल हैं.
प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं:
जम्मू-कश्मीर: बारामुल्ला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू
पंजाब: फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का
राजस्थान और गुजरात: जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, लालगढ़ जट्टा, कुआरबेट, लाखी नाला
एक ड्रोन ने फिरोजपुर के एक नागरिक क्षेत्र को निशाना बनाया, जिसमें एक परिवार का सदस्य झुलस गया. उसे तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई.
नागरिकों के लिए सतर्कता और सहयोग की अपील
मंत्रालय ने सीमावर्ती इलाकों के नागरिकों से घरों में रहने, अनावश्यक आवाजाही से बचने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है. बयान में यह भी कहा गया है: “भारतीय सशस्त्र बल सतर्क हैं और सभी हवाई खतरों पर नजर बनाए हुए हैं. काउंटर-ड्रोन सिस्टम के जरिए हर खतरे का जवाब दिया जा रहा है. घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सतर्कता ज़रूरी है।”
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।