उदित वाणी, रांची : रक्षा राज्यमंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने रांची लोकसभा क्षेत्र में फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान चलाने की घोषणा की है. उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए रांची लोकसभा क्षेत्र में 5 अप्रैल से फैटी लिवर मुक्त अभियान का शुभारंभ किया जायेगा. इसके तहत फैटी लिवर की निःशुल्क सक्रीनिंग करायी जायेगी. विश्व प्रसिद्ध लिवर रोग बिशेषज्ञ डा एस के शरीन के समक्ष सदर अस्पताल रांची के साथ मिलकर मैंने रांची में काम करने का प्रस्ताव रखा था.
इसके आलोक में उन्होंने रांचीवासियों के लिए निःशुल्क फैटी लीवर के स्क्रीनिंग पर अपनी सहमति दे दी है. सेठ ने बताया कि आईएलबीएस और सदर अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में रांची में 5 अप्रैल से फैटी लीवर की निःशुल्क स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी. प्रथम चरण में मोटे, उच्च रक्तचाप एवं उच्च जोखिम वाले 30 हजार लोगों के स्क्रींिगन की व्यवस्था उपलब्ध है. मोबाइल वैन आधारित स्क्रीनिंग प्रोग्राम के तहत शहरी और सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्यक्रम चलाया जायेगा. चार मोबाइल वैन के माध्यम से फैटी लीवर की स्क्रीनिंग शुरू होगी. हर गाड़ी में विश्व की सबसे अत्याआधुनिक मशीन की व्यवस्था की गई है.
एक मशीन की लागत एक करोड रुपए है. इस कार्यक्रम के तहत 18 बर्ष से अधिक आयु के सभी वयस्कों के स्क्रीनिंग की योजना है. उन्होंने कहा कि फैटी लीवर के मामले में भारत की समस्या बहुत गंभीर होती जा रही है. आश्चर्य नहीं होगा कि आने वाले दिनों में फैटी लिवर महामारी का रूप धारण कर सकती है. उन्होंने कहा कि नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर की समस्या भी विकराल रूप धारण कर रही है. भारत में प्रत्येक चार लोगों में से एक लोग फैटी लीवर के शिकार हो रहे हैं. इस संख्या में तेजी से बढ़ोतरी भी हो रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।