उदित वाणी, जमशेदपुर: ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू और जमशेदपुर पूर्वी की भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार जो वादे चुनाव से पहले जनता से किए थे, वे पूरी तरह से असफल हो चुके हैं. राज्य में महिलाएं और छात्राएं असुरक्षित हैं और अपराधी बल पा रहे हैं. विधायक ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार के तहत अपराधों में वृद्धि हो रही है, खासकर महिलाओं के खिलाफ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं आम हो गई हैं.
महिलाओं की सुरक्षा में विफल सरकार
पूर्णिमा साहू ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हेमंत सरकार पूरी तरह से विफल रही है. पुलिस भी हर मोर्चे पर नाकाम हो रही है, जिससे राज्य में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को काबू नहीं किया जा रहा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में अपराधियों को बढ़ावा मिला है और वे खुलेआम अपनी करतूतों को अंजाम दे रहे हैं.
राजनीतिक घोषणाओं का ढेर, कोई एक भी वादा पूरा नहीं
विधायक ने आगे कहा कि चुनाव से पहले राज्य सरकार ने मईयां योजना के तहत 2500 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई भी राशि लाभुकों के खाते में नहीं पहुंची है. यह सरकार की कार्यशैली को दर्शाता है, जो अपने वादों को निभाने में पूरी तरह से विफल रही है.
झारखंड में विकास का रुकना, भाजपा सरकार की मिसाल
विधायक ने झारखंड में भाजपा सरकार के समय के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जब भाजपा की सरकार थी, तब मां छिन्नमस्तिका मंदिर सहित अन्य पर्यटन स्थलों का तेजी से विकास हुआ था. लेकिन अब जब से झामुमो की सरकार आई है, विकास में रुकावट आ गई है और राज्य में विकास की गति धीमी हो गई है.
छिन्नमस्तिका मंदिर में परिवार संग पहुंचे राज्यपाल के परिजन
ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की धर्मपत्नी रुक्मिणी देवी, पुत्रवधु और विधायक पूर्णिमा साहू, पुत्र ललित दास, दामाद जसपाल साहू, पुत्री रेणु साहू और नाती अभिजीत साहू ने सपरिवार छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचकर मां भगवती से आशीर्वाद प्राप्त किया. उनके स्वागत के लिए रजरप्पा में सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल और अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.
मंदिर में पूजा अर्चना, सांसद प्रतिनिधि ने किया स्वागत
मंदिर में पहुंचे राज्यपाल की धर्मपत्नी और परिवार के सदस्यों का रजरप्पा में जोरदार स्वागत किया गया. सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया. मंदिर के मुख्य पुजारी छोटू पंडा ने विधिवत पूजा अर्चना करवाई.
राज्य में भाजपा का संघर्ष और विकास की उम्मीद
क्या हेमंत सरकार अपने वादों को पूरा करने में सफल होगी, या फिर भाजपा के द्वारा उठाए गए मुद्दों से राज्य सरकार को कोई बदलाव मिलेगा? यह सवाल अब राज्य की राजनीति में महत्वपूर्ण हो गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।