उदित वाणी, रांची : केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डा मनसुख मांडविया ने नामकुम में 220 बिस्तरों वाले नव विकसित ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन किया. यह अत्याधुनिक अस्पताल राज्य में रांची समेत अन्य जिलों के कर्मचारियों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा यईएसआईद्ध योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायेगा. इस अस्पताल में 3 लाख से अधिक श्रमिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगे. वहीं अस्पताल में ईएसआई कॉर्पोरेशन द्वारा 50 एमबीबीएस सीटों वाले एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की भी मंजूरी गई है. जिसका संचालन भी निकट भविष्य में शुरू होनेवाला है.
इस अस्पताल में सामान्य चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग और दंत चिकित्सा जैसे आवश्यक विभागों के साथ-साथ विभिन्न सहायक सेवाएं भी उपलब्ध है. इस उन्नत अस्पताल में अब स्पेशियलिटी व सुपर सप्ेशियलिटी इलाज भी कराया जा सकता है. अस्पताल परिसर में एक बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और चार अतिरिक्त मंजिलें हैं. जो 7.9 एकड़ के परिसर में फैली हुई है. नई इमारत का निर्माण 99.06 करोड़ की लागत से किया गया है और यह 17559 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली हुई है. जिसमें 3 आधुनिक ऑपरेशन थियेटर, एक अतिरिक्त ऑपरेशन थियेटर है. इसमें 34 वार्ड और 6 आइसोलेशन वार्ड, 40 ओपीडी कमरे और सभी डॉक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पर्याप्त जगह मुहैया कराया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।