उदित वाणी, रांची: डुमरी विधायक जयराम महतो ने बुधवार को शून्यकाल के दौरान पत्रकारों के सुरक्षा का मामला सदन में उठाया. उन्होंने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में भी प्रेस प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की. जयराम महतो ने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मजीठिया समिति का लाभ दिया जाय और झारखंड के टोल प्लाजा पर पत्रकारों को फ्री पार करने दिया जाय.
उन्होंने कहा कि कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका को लोकतंत्र का स्तंभ माना गया है. बदलते परिवेश में पत्रकारिता को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की संज्ञा दी गयी है. आज पत्रकारिता आम जनमानस की आवाज बुलंद करती है. लेकिन वक्त के साथ पत्रकारिता अब चुनौतीपूर्ण हो गयी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।