उदित वाणी, चांडिल: कुकड़ू प्रखंड सभागार में झारखंड पंचायती राज विभाग, ई-गवर्नेंस और डिजीग्राम के संयुक्त प्रयास से सबकी योजना, सबका विकास अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह प्रशिक्षण बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
डिजिटल पंचायत के लिए वीएलई को मिला मार्गदर्शन
इस कार्यक्रम में कुकड़ू, नीमडीह, चांडिल और ईचागढ़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए वीएलई (Village Level Entrepreneurs) को डिजिटल पंचायत राज योजना के तहत ई-ग्राम स्वराज, टीएमपी, पीडीआई और जीईएम पोर्टल के संचालन का गहन प्रशिक्षण दिया गया.
बीडीओ ने दिए आवश्यक निर्देश
प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राज श्री ललिता बाखला ने सभी वीएलई को उचित दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कार्य में रुचि और सक्रियता बनाए रखने पर जोर दिया, ताकि डिजिटल पंचायत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके.
विशेषज्ञों ने दिया तकनीकी प्रशिक्षण
प्रखंड समन्वयक रवींद्र महतो और डिजिटल पंचायत योजना के अंतर्गत मास्टर प्रशिक्षक कल्याण सिंह एवं युधिष्ठिर महतो ने प्रशिक्षण के दौरान सभी पहलुओं को विस्तार से समझाया. उन्होंने वीएलई को तकनीकी कार्यप्रणाली और डिजिटल टूल्स के कुशल उपयोग पर विशेष जोर दिया.
यह प्रशिक्षण ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल व्यवस्थाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इससे पंचायत स्तर पर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में सहायता मिलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।