the_ad id="18180"]
उदित वाणी, रांची : धनबाद के भाजपा सांसद ढुलू महतो की आय से अधिक संपत्ति की जांच कराने के मामले में दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद व जस्टिस राजेश कुमार की खंडपीठ में सुनवाई हुई. प्रार्थी सोमनाथ चटर्जी द्वारा जनहित याचिका दायर कर प्रतिवादी सांसद ढुलू महतो पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है.
खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष को सुना. जबकि प्रार्थी की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने समय देने का आग्रह किया. अदालत ने वादी के आग्रह को स्वीकार करते हुए मामले में विस्तृत सुनवाई के लिए 16 जून की तिथि निर्धारित की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<